PM Modi ने Kachchh में BSF जवानों के साथ मनाई Diwali
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 02:01s - Published

PM Modi ने Kachchh में BSF जवानों के साथ मनाई Diwali
देश दिवाली का त्योहार मना रहा है। वहीं, सेना के जवान सीमा पर देश की रक्षा में तैनात हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ में बीएसएफ जवानों के बीच पहुंचे और उनके साथ दिवाली मनाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "...हर दिवाली का अपना महत्व होता है। इस बार दिवाली बहुत खास है। अयोध्या में प्रभु राम 500 साल बाद फिर से अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं...। " #Diwali #Diwali2024 #Deepawali #Deepawali2024 #PMModi #Kachchh #BSF #Gujarat #NarendraModi