जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिला
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:38s - Published

जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिला
बीकानेर ( राजस्थान ) – आज बीकानेर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि जब मैं एयर स्ट्राइक के बाद आया था तब मैंने कहा था कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है। #PMModi, #OperationSindoor #Bikaner