India  

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र लोगों के लिए

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:06s - Published
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र लोगों के लिए

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र लोगों के लिए

जौनपुर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। जौनपुर के स्व.

उमानाथ जिला अस्पताल में मौजूद प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लाभ मरीजों को मिल रहा है। मरीजों को यहां दवाओं पर 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। औषधि केंद्र संचालक कर्मवीर कृष्ण राव बताते है कि जब से सरकार की यह योजना आयी है गरीबों को काफी लाभ हो रहा है। जन औषधि केंद्र की सुविधाओं का लाभ उठा रहे कस्टमरों का कहना है कि यहां से हम लोगो को 60 से 70 प्रतिशत का लाभ मिलता है। अगर यह योजना और पहले आई होती तो हम लोगों का काफी पैसा बच जाता। उस पैसों का उपयोग कहीं और कर सकते थे। #PMJanAushadhiKendra, #PMJanAushadhiPariyojana, #PMNarendraModi, #ModiGovernment, #Janpur, #UttarPradesh, #India


You Might Like