500 स्क्वैट्स कर थककर चूर हुए Vivek Dahiya, instagram पर शेयर किया
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:25s - Published

500 स्क्वैट्स कर थककर चूर हुए Vivek Dahiya, instagram पर शेयर किया
एक्टर विवेक दहिया टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। वह मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के पति हैं। लोग जहां उनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं, तो उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं। एक्टर अपने आपको किस तरह फिट रखते हैं, इसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिखाई। विवेक दहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिटनेस से जुड़ा वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह लेग वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं, जो देखने में शायद आसान लग रहा हो, लेकिन करने में बेहद मुश्किल है। #vivekdahiya #entertainment #instaupdate