India  

“Congress और पाकिस्तानी मीडिया की भाषा एक जैसी...” Charanjit Sin

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:40s - Published
“Congress और पाकिस्तानी मीडिया की भाषा एक जैसी...” Charanjit Sin

“Congress और पाकिस्तानी मीडिया की भाषा एक जैसी...” Charanjit Sin

नई दिल्ली: बीजेपी नेता तरुण चुग ने चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सेना का नहीं, पूरे देश की एकता और अखंडता का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की पाकिस्तान के प्रति सोच का उदाहरण है। तरुण चुग ने कहा कि कुंठित मानसिकता से ग्रस्त खास वोट बैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस बार-बार देश का और देश के जांबाज सुरक्षाबलों का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है। साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस और पाकिस्तानी मीडिया की भाषा को एक जैसा बताया। तरुण चुग ने आगे कहा कि कांग्रेस आज भी वोट बैंक के लिए देश की अस्मिता को दाव पर लगाने से नहीं चूक रही, ये दुर्भाग्यपूर्ण है। #PahalgamTerrorAttack #Pakistan


You Might Like