सियासी फजीहत के बाद सर्जिकल स्ट्राइक पर अपने बया

सियासी फजीहत के बाद सर्जिकल स्ट्राइक पर अपने बया
नई दिल्ली: पूरा देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार के साथ मज़बूती से खड़ा है और सभी की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई पर हैं। ऐसे नाजुक वक्त में भी कांग्रेस पार्टी अपनी राजनीति चमकाने और केंद्र सरकार पर निशाना साधने में लगी है। शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जो कहा, उससे विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 2016 में सेना की ओर से पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए उसके सबूत मांगे। बीजेपी ने चन्नी के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता भारतीय सैन्य बलों की विश्वसनीयता पर बार-बार सवाल उठाकर न केवल उनके मनोबल को कमजोर कर रहे हैं, बल्कि अपने पाकिस्तानी आकाओं को आक्सीजन देने का भी काम कर रहे हैं। #India #Pakistan #Congress #BJP #MPCharanjitSinghChanni #formerPunjabCMChanni #surgicalstrike #questionsonsurgicalstrike #questionsonModigovernmentaction #SambitPatra #Pahalgamattack #Pakistaniterrorists #IndusWaterTreaty #Indianarmy #IndianAirForce #Indiansurgicalstrike