Yogi कैबिनेट की बैठक खत्म होने पर मंत्रियों की प्रत

Yogi कैबिनेट की बैठक खत्म होने पर मंत्रियों की प्रत
लखनऊ ( यूपी ) – आज यूपी की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में शामिल हुई योगी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि राज्य की तरक्की पर चर्चा हुई और इसके साथ ही पीएम मोदी और देश की तीनों सेनाओं का आभार प्रकट किया गया। वहीं मंत्री संजय निषाद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी और सेना को बधाई देकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही प्रदेश के विकास के लिए तमाम प्रस्तावों को पास किया गया। वहीं संजय निषाद ने कांग्रेस द्वारा ट्रंप के बयान और मध्यस्थता पर सवाल उठाए जाने को लेकर कहा कि पीएम मोदी को धन्यवाद देंगे कि आतंकवादी भी खत्म हुए और पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर हुआ। बातचीत से समाधान निकले ये सबसे बढ़िया तरीका है। ये बुद्ध का देश है। वहीं मंत्री एके शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारी मंत्री परिषद ने पीएम मोदी और तीनों सेनाओं का अभिवादन किया है। वहीं मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में जो कैबिनेट की बैठक हुई उसमें देश की सेना के लिए अभिनंदन प्रस्ताव पारित हुआ है। #UP #CMYogi #PMModi #SanjayNishad #AKSharma #CabinetMeeting #Lucknow