अजमेर में विजय स्मारक पर ‘सिंदूर शौर्य मातृ शक्त

अजमेर में विजय स्मारक पर ‘सिंदूर शौर्य मातृ शक्त
अजमेर, राजस्थान: अजमेर के बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर शनिवार को ‘सिंदूर शौर्य मातृ शक्ति श्रृंखला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। सभी महिलाओं के हाथों में तिरंगा था और उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए भारतीय सैनिकों के शौर्य और बलिदान को नमन किया। महिलाओं ने बजरंगगढ़ चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाई और मातृ शक्ति को प्रदर्शित करते हुए वंदे मातरम, भारत माता के जयकारे भी लगाए। महिलाओं ने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में सिंदूर का विशेष महत्व बताया गया है और यह हमारे सनातन धर्म का प्रतीक है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया है। #OperationSindoor, #AjmerTirangaYatra, #AjmerTirangaRally, #SindoorShauryaMatruShaktiPrograme, #IndianArmy, #Ajmer, #Rajasthan, #indiancricket