Operation Sindoor पर बोले PM Modi, ‘मैंने वही किया जिसके लिए आपने

Operation Sindoor पर बोले PM Modi, ‘मैंने वही किया जिसके लिए आपने
दाहोद, गुजरात: गुजरात के दाहोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने आतंकवादियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी इसलिए मोदी ने वही किया जिसके लिए देशवासियों ने मुझे प्रधानसेवक की जिम्मेदारी दी। मोदी ने अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और हमारे शूरवीरों ने वो कर दिखाया जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था। हमने सीमापार चल रहे आतंक के 9 सबसे बड़े आतंकी ठिकानों को ढूंढ निकाला और 6 तारीख की रात को 22 मिनट में हमने उनको मिट्टी में मिला दिया। #PMModi #DahodDevelopment #GujaratProjects #9000HPLocomotive #MakeInIndia #SmartCityDahod #InfrastructureBoost #ElectricLocomotive #IndianRailways #operationsindoor #pakistan