Guru Purnima के दिन पड़ा Nimrat Kaur की मां का जन्मदिन, खास पोस्ट
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:36s - Published

Guru Purnima के दिन पड़ा Nimrat Kaur की मां का जन्मदिन, खास पोस्ट
निमरत कौर ने अपनी मां को अपना “पहला घर” और “गुरु” बताते हुए इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि कैसे सालों से उन्हें अपनी मां से ताकत और समझ मिलती रही है। एयरलिफ्ट फेम एक्ट्रेस निमरत ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें और एक दिल को छू लेने वाला नोट शेयर किया। खास बात यह रही कि इस साल उनकी मां का जन्मदिन भी गुरु पूर्णिमा के दिन ही पड़ा। #NimratKaur #GuruPurnima #Tribute #MotherLove #AvinashKaur #FirstHome #DivineMentor #Gratitude #Strength #Wisdom #Airlift #Dasvi #SpiritualBond #Grace #Patience #Inspiration #BirthdayLove #HeartfeltNote #SkyForce #KullLegacy #Celebration