30 की उम्र के बाद शादी का दबाव? Fatima Sana Shaikh ने तोड़ी चुप्

30 की उम्र के बाद शादी का दबाव? Fatima Sana Shaikh ने तोड़ी चुप्
मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में महिलाओं और शादी को लेकर समाज में बदलते नजरिए पर अपने विचार शेयर किए। खासकर जब औरतें 30 की उम्र के बाद भी शादी नहीं करतीं, तो उस पर जो टैबू होता है, उस पर उन्होंने खुलकर बात की। उन्होंने माना कि हां, आज भी कुछ हद तक ये टैबू मौजूद है, लेकिन अब लोगों की सोच धीरे-धीरे बदल रही है। आज के समय में individual choices और बदलते relationship dynamics को ज्यादा acceptance मिल रहा है। फातिमा ने ये भी कहा कि पहले एक उम्र तक शादी करना जैसे जरूरी माना जाता था, लेकिन अब ऐसा दबाव पहले जितना strong नहीं रह गया है। #FatimaSanaShaikh #WomenAndMarriage #Age30Taboo #ChangingSociety #BollywoodActress #RelationshipDynamics #ModernWomen #SocialPressure #MarriageTaboo #EmpoweredWomen #DangalActress #IndividualChoices #WomenEmpowerment #30PlusAndHappy #RedefiningNorms #EqualityForWomen #IndependentWomen #LifeOnOwnTerms #NoMarriagePressure #FatimaSpeaks