India  

लाल किले से पीएम मोदी का देश के युवाओं को तोहफा

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 02:44s - Published
लाल किले से पीएम मोदी का देश के युवाओं को तोहफा

लाल किले से पीएम मोदी का देश के युवाओं को तोहफा

नई दिल्ली : 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर देश के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के युवाओं को एक शानदार तोहफा दिया। पीएम मोदी ने युवाओं के लिए 15 अगस्त 2025 से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरूआत का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार 15 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना के जरिए करीब 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। वहीं उन्होंने नारी शक्ति की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार का 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य था लेकिन समय से पहले ही अब तक 2 करोड़ से महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। #IndependenceDay2025 #IndiaAt79 #ModiRedFortSpeech #TirangaHoisting #79thIndependenceDay #RSSPraise #PoliticalControversy #OppositionCriticism #ModiVsOpposition #PoliticalDebate #IndiaPolitics2025 #PMModiSpeech #ProudIndian #JaiHind #DeshBhakti #UnityInDiversity


You Might Like