विपक्ष की भाषा पर बवाल… BJP उठा रही मंशा पर सवाल..! | Vote

विपक्ष की भाषा पर बवाल… BJP उठा रही मंशा पर सवाल..! | Vote
बीजेपी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरभंगा के अतरबेल में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मां पर अपशब्द कहे जाने का आरोप लगाया गया है। बीजेपी ने इसे राजनीति की सबसे नीची हरकत बताया और राहुल-तेजस्वी को कड़ी निंदा की। पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। बीजेपी के कई नेताओं ने इस घटना पर तीखा रुख अपनाया है। इस विवाद ने वोटर अधिकार यात्रा को सुर्खियों में ला दिया है और राजनीति में नए सवाल खड़े किए हैं। #pmmodi #biharelections #rahulgandhi #tejashwiyadav