India  

संभल में नवरात्रि उत्सव का माहौल, चामुंडा मंदिर

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 04:13s - Published
संभल में नवरात्रि उत्सव का माहौल, चामुंडा मंदिर

संभल में नवरात्रि उत्सव का माहौल, चामुंडा मंदिर

संभल, यूपी: संभल में नवरात्रि की तैयारियां तेज हैं। प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर में 80% काम पूरा हो चुका है। मंदिर को लाइटों, फूलों और राजस्थानी पत्थरों से सजाया गया है। मंदिर के गेट पर योगी जी की तस्वीर भी लगी है। महंत मुरली सिंह ने बताया कि ये मंदिर काफी प्राचीन है। देशभर से भक्त आते हैं। श्रद्धालुओं ने बताया यहां आकर उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। दुकानदार दिनेश के मुताबिक लाखों भक्त आते हैं। सुबह 4 से रात 11 बजे तक पूजन होता है। बाजारों में खरीदारी शुरू। इस बार नवरात्र धूमधाम से मनाया जाएगा। #Navratri #ChamundaDeviTemple #Sambhal #UttarPradesh #FestivePreparations


You Might Like