India  

पहलगाम हमले के विरोध में मथुरा बंद

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 02:06s - Published
पहलगाम हमले के विरोध में मथुरा बंद

पहलगाम हमले के विरोध में मथुरा बंद

मथुरा, यूपी: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में लोगों में आक्रोश है। मथुरा में विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी और व्यापारी संगठनों ने मथुरा बंद का आह्वान किया। इसी कड़ी में शहर के सभी बाजारों को आज बंद रखा गया। इस दौरान व्यापरियों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और सरकार से कड़ी कार्रवाई की माँग की है। #MathuraProtest #Pakistan #PahalgamTerrorattack


You Might Like