India  

Bihar में आज से शुरू हुआ Khelo India Youth Games

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:51s - Published
Bihar में आज से शुरू हुआ Khelo India Youth Games

Bihar में आज से शुरू हुआ Khelo India Youth Games

भागलपुर ( बिहार ) – बिहार में आज से खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरूआत हो गई है। आज भागलपुर के सैंडी मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। इस दौरान प्रतियोगिता में 12 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। वहीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स भागलपुर के प्रतियोगिता मैनेजर सी आर कुर्मी का कहना है कि आज से इस प्रतियोगिता की शुरूआत हुई है। 7 तारीख तक भागलपुर में ये तीरंदाजी प्रतियोगिता चलेगी। इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य है कि आने वाले समय में खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार में इस प्रतियोगिता के आयोजन से खेलों को बढ़ावा मिलेगा। बिहार में प्रतिभाएं बहुत ज्यादा हैं। हमें उम्मीद है कि यहां से आने वाले समय में यहां से खिलाड़ी निकलेंगे। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि खेलो इंडिया के माध्यम से हमें एक प्लेटफॉर्म दिया गया है जो पहले नहीं था। #KheloIndia #YouthGames #Bhaglapur #Bihar


You Might Like

Related news from verified sources

Bihar to host Khelo India Youth Games 2025 for first time; PM Modi to inaugurate virtually

Bihar is set to host the Khelo India Youth Games for the first time from May 4-15, 2025, across five...
IndiaTimes - Published