Nalanda में Khelo India Youth Games का आगाज, कबड्डी में Haryana की गर्ल्स

Nalanda में Khelo India Youth Games का आगाज, कबड्डी में Haryana की गर्ल्स
नालंदा, बिहार : राजगीर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हुआ। पहले दिन कबड्डी के मुकाबले ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। अंडर-18 गर्ल्स के पूल 'ए' में हरियाणा और पंजाब के बीच पहला मुकाबला हुआ। बेहद कड़े संघर्ष में हरियाणा ने 33-32 से जीत दर्ज की। वहीं अंडर-18 बॉयज ग्रुप के पूल 'ए' में हरियाणा और कर्नाटक की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। हरियाणा बॉयज टीम ने 57 अंक अर्जित किए जबकि कर्नाटक की टीम सिर्फ 31 अंक ही जुटा सकी। हरियाणा बॉयज टीम के कप्तान जय हिंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया पहल से खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच और सुविधाएं मिल रही हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सभी खिलाड़ियों के लिए ठहरने, खाने और स्वच्छता की बेहतरीन व्यवस्था है। उन्होंने कहा, "अब हमारा एक ही लक्ष्य है- गोल्ड जीतना।" #KheloIndia #KheloIndiaYouthGames #KheloIndiaYouthGames2025 #Nalanda #Bihar #Sports #Kabaddi