Terrorists ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, भारत ने आतंक

Terrorists ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, भारत ने आतंक
दिल्ली : भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों, ड्रोंस ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारते ही नहीं, बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से वैश्विक आतंकवाद के विश्वविद्यालय रहे हैं। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं, चाहे 9/11 हो, लंदन ड्यूक बॉम्बिंग हो या भारत में दशकों से हुए बड़े आतंकी हमले हों, उन सबके तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिए...।" #NarendraModi #PMModi #Ceasefire #IndiaPakistanCeasefire #IndiaPakistanTension #OperationSindoor #IndianArmy