India  

Ramji Gautam ने राम गोपाल के जातिगत टिप्पणी पर किया पलटव

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:33s - Published
Ramji Gautam ने राम गोपाल के जातिगत टिप्पणी पर किया पलटव

Ramji Gautam ने राम गोपाल के जातिगत टिप्पणी पर किया पलटव

कैमूर, बिहार कार्यकर्ता संगठन समीक्षा बैठक के लिए यूपी बीएसपी के राज्यसभा सांसद रामजी प्रसाद गौतम बिहार के कैमूर जिले में पहुंचे हैं। जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव द्वारा व्योमिका सिंह पर जातिगत टिप्पणी मामले पर बयान देते हुए कहा कि मैं यही कहूंगा की सेना में जो भी लोग हैं चाहे वो अधिकारी रैंक पर हों, चाहे वो सैनिक हों, या तीनों में से किसी भी सेना में हों वो हमारे देश की रक्षा करते हैं और हमारी सुरक्षा करते हैं। उनका कोई धर्म या जात नहीं होती उनका कर्म ही धर्म है। उनका धर्म एक ही है और वो है देश और नागरिकों की सुरक्षा करना। सेना को धर्म के भेदभाव में बांटना गलत है जो भी लोग इस तरह की बात करते हैं उनकी सोच बहुत ही छोटी है। साथ ही राज्यसभा सांसद रामजी प्रसाद गौतम ने कहा कि राहुल गांधी जी बिहार में कहीं भी आए रोक-टोक नहीं होती है। लेकिन कई ऐसे आयोजन होते हैं जिसमें जाने की बाकायदा परमिशन होती है शासन प्रशासन को उसकी जानकारी दी जाती है। अगर उस तरह की जानकारी उन्होंने दी है तो उनको रोकना गलत है। वहीं बिहार चुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा है कि बीएसपी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और हमें पूरा विश्वास है कि बीएसपी के बिना किसी की भी सरकार नहीं बनेगी। बीएसपी के हाथों में ही बिहार की सत्ता की चाबी होगी। #ramjiprashadgautam #rahulgandhi #biharchunav, #ramgopalyadav


You Might Like