India  

25 सालों बाद सिनेमाघरों में इस दिन re-release होगी फिल्म D

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:46s - Published
25 सालों बाद सिनेमाघरों में इस दिन re-release होगी फिल्म D

25 सालों बाद सिनेमाघरों में इस दिन re-release होगी फिल्म D

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर ख़ास पल को सेलिब्रेट करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। बता दें, उनकी आइकॉनिक फ़िल्म धड़कन ने 25 शानदार साल पूरे किए हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म के री-रिलीज़ का ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया, जिसमें अनाउंस किया गया कि ये रोमांटिक ड्रामा फिर से बड़े परदे पर लौट रहा है। फिल्म सिनेमाघरों में 23 मई को एक बार फिर बड़े पर्दों पर होगी। धड़कन 11 अगस्त 2000 को रिलीज हुई थी। फिल्म को डायरेक्ट किया था धर्मेश दर्शन ने और प्रोड्यूस किया था रतन जैन ने। स्टारकास्ट की बात करें तो इस आइकॉनिक फिल्म में शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी थे। धड़कन बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट थी और आज भी बॉलीवुड क्लासिक मानी जाती है। #Dhadkan #ShilpaShetty #AkshayKumar #SunielShetty #25YearsOfDhadkan #DhadkanReturns #BollywoodClassic #RomanticDrama #DharmeshDarshan #NadeemShravan #Sameer #SilverJubilee #Blockbuster #IconicFilm #HindiCinema #LoveTriangle #MusicalHit #ReRelease #BollywoodNostalgia #CinemaCelebration


You Might Like