India  

सांसदों के Delegation के विदेश जाने पर सांसद Sasmit Patra ने दिय

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 02:15s - Published
सांसदों के Delegation के विदेश जाने पर सांसद Sasmit Patra ने दिय

सांसदों के Delegation के विदेश जाने पर सांसद Sasmit Patra ने दिय

दिल्ली: 59 सदस्यों वाले डेलिगेशन के विदेश जाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं इस डेलिगेशन में शामिल सांसद सस्मित पात्रा ने IANS से खास बातचीत में बताया कि मैं इस डेलीगेशन का हिस्सा हूं और कल रात को हम जा रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा जो आतंकवाद फैलाया जा रहा है उसका हम पर्दाफाश करने जा रहे हैं। अतंर्राष्ट्रीय पटल पर देश के विषय को अच्छी तरह से रख सकेंगे। वहीं ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयानों पर उन्होंने कहा कि मैं पॉलिटिकल पार्टियों की टिप्पणी पर ध्यान नहीं देना चाहता। मैं और हमारी पार्टी बीजू जनता दल हमेशा राष्ट्र के साथ हैं। हमने ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाले सैन्य अधिकारियों का साधूवाद किया। जब सभी पार्टियों के डेलिगेशन अतंर्राष्ट्रीय पटल पर जाएंगे तो इससे विश्व को भारत की मजबूती का मैसेज जाएगा। #delegation #operationsindoor #pakistan #terrorism


You Might Like

Related news from verified sources

Our delegation will leave tomorrow to expose Pakistan globally: BJD's Sasmit Patra


newKerala.com - Published