Miss Universe के 31 सालों को Sushmita Sen ने किया याद, शेयर की फोटो

Miss Universe के 31 सालों को Sushmita Sen ने किया याद, शेयर की फोटो
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो एक बेहद खूबसूरत साड़ी में नज़र आ रही हैं। सुष्मिता की बेज रंग की साड़ी पर बारीक फूलों की कढ़ाई की गई है, जिसमें सुनहरे, गुलाबी और हरे रंगों की बारीक कारीगरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। सुष्मिता ने इस लुक को एक हॉल्टर-नेक स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जो उनके पूरे पहनावे को बेहद अट्रैक्टिव और रॉयल बना रहा है। #SushmitaSen #MissUniverse1994 #BollywoodBeauty #SareeStyle #ElegantLook #HalterNeck #FloralEmbroidery #RoyalVibes #SmokeyEyes #OpenHair #DrapedInGrace #PhilippinesTrip #ThrowbackMoment #BollywoodDivas #AaryaSeason3 #StunningLook #EvergreenStyle #GracefulAppearance #IndianFashion #IconicPresence