India  

नक्सलवाद के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, पूर्व डीजीपी

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 06:08s - Published
नक्सलवाद के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, पूर्व डीजीपी

नक्सलवाद के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, पूर्व डीजीपी

रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में 21 मई का दिन नक्सलियों को खत्म करने की दिशा में बड़ा साबित हुआ, क्योंकि बस्तर में डीआरजी के जवानों को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल हुई। अबूझमाड़ के जंगलों में जिला रिजर्व गार्ड ने 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिसमें खूंखार नक्सली बसव राजू भी शामिल था। इस पूरे ऑपरेशन को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी ने IANS से बात की और कई सवालों के जवाब दिए। डीएम अवस्थी ने कहा कि कल का ऑपरेशन छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे सफल ऑपरेशन था। इस ऑपरेशन में बसव राजू जो जनरल सेक्रेटरी था उसे मार गिराने में सफलता हासिल हुई। डीएम अवस्थी ने आगे कहा कि जिन जवानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। मैं समझता हूं मार्च 26 क्या दिसंबर 25 तक ही नक्सलवाद से मुक्ति मिल जाएगी। #Naxalism, #AntiNaxalOperation, #NaxalOperation, #DRG, #DMAwasthi, #AmitShah, #NaxaliteMaoistInsurgency #Chhattisgarh, #India


You Might Like