गर्मी ने Prayagraj में बढ़ाई मटके और सुराही की डिमांड
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:38s - Published
गर्मी ने Prayagraj में बढ़ाई मटके और सुराही की डिमांड
प्रयागराज ( यूपी ) – देशभर में इस वक्त गर्मी अपना कहर बरपा रही है। संगम नगरी प्रयागराज में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। इस कारण से लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पानी को तवज्जों दे रहे हैं और इस कारण से प्रयागराज में मटके और सुराहियों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। मटके का ठंडा पानी लोगों के लिए इस गर्मी में सहायक बना हुआ है। इस वजह से प्रयागराज में लोग लगातार मटके और सुराहियां खरीद रहे हैं।
#Prayagraj #Matka #Garmi #Summer2025 #Surahi #Heat #Heatwave