RJD अध्यक्ष Lalu Yadav ने धूमधाम से मनाया अपना 78th Birthday

RJD अध्यक्ष Lalu Yadav ने धूमधाम से मनाया अपना 78th Birthday
पटना ( बिहार ) – राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का आज 78वां जन्मदिन है। पटना के राबड़ी आवास पर सुबह से ही शुभकामनाएं देने के लिए समर्थकों और पार्टी के नेताओं का तांता लगा रहा। इस दौरान लालू यादव ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर जेडीयू के लोगों ने सांकेतिक विरोध किया। इस अवसर पर देश के कई नेताओं ने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी। #LaluYadavBirthday #HappyBirthdayLaluYadav #LaluPrasadYadav #LaluJi #BiharPolitics #RJDLeader #SocialJusticeIcon #LaluTheLegend #RJDChief #LaluRaj #BirthdayOfLaluYadav #Jangalraj