Imran Masood ने वक्फ बोर्ड कानून को रद्द करने पर दिया बया
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:58s - Published

Imran Masood ने वक्फ बोर्ड कानून को रद्द करने पर दिया बया
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बोर्ड पर बड़ा बयान दिया है। इमरान मसूद ने दावा किया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार के आने पर एक घंटे के अंदर वक्फ कानून को खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन बीजेपी ने कहा है कि इमरान मसूद को इसके लिए 100 साल इंतजार करना पड़ेगा। जबकि विपक्षी दल इमरान मसूद के बयान का समर्थन करते नजर आए। #waftboardlaw, #imranmasood, #mpmasood, #bjpgovernment, #congressgovernment, #ImranMasoodMp, #BJP, #WaqfBoard, #Congress, #OperationSindoor