India  

पुरी में किशोरी को जिंदा जलाने की कोशिश, एम्स में

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:02s - Published
पुरी में किशोरी को जिंदा जलाने की कोशिश, एम्स में

पुरी में किशोरी को जिंदा जलाने की कोशिश, एम्स में

पुरी, ओडिशा : पुरी में जघन्य वारदात हुई। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े किशोरी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पिपली से बीजेपी विधायक आश्रित पटनायक किशोरी का हाल जानने एम्स पहुंचे। उन्होंने कहा, "यह एक संवेदनशील घटना है। पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है। वह मेरी छोटी बहन है, हम लोग उसकी हालत देखने यहां आए हैं। डॉक्टर से बात करेंगे कि उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए, यह हमारी प्राथमिकता है...।" #puri #odisha #bjp


You Might Like