Trollers को Uorfi Javed ने दिया करारा जवाब, वीडियो पोस्ट कर दि
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:27s - Published

Trollers को Uorfi Javed ने दिया करारा जवाब, वीडियो पोस्ट कर दि
उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज़ में ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। अपनी हालिया तस्वीरों और लुक्स पर बने मीम्स और कमेंट्स को लेकर उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने चेहरे को बिना लिप फिलर्स और सूजन के दिखाया। उर्फी ने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने ट्रोलिंग पर खूब हंसी उड़ाई।