IANS Exclusive: OTT, सेंसरशिप और कंटेंट के लिए Flora Saini ने मेकर्स

IANS Exclusive: OTT, सेंसरशिप और कंटेंट के लिए Flora Saini ने मेकर्स
मुंबई, महाराष्ट्र: IANS को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने OTT प्लेटफॉर्म्स पर हो रहे बोल्ड कंटेंट और सेंसरशिप के मुद्दे पर अपना स्ट्रांग स्टैंड रखा। उन्होंने कहा कि “Freedom comes with responsibility” और कंटेंट बनाना एक क्रिएटिव ड्यूटी है, जिसका मिसयूज नहीं होना चाहिए। फ्लोरा का मानना है कि कुछ प्लेटफॉर्म्स सिर्फ 'objectification of women' दिखा रहे हैं, जिसे आर्ट नहीं कहा जा सकता। उन्होंने सरकार के उस कदम का समर्थन किया जिसमें कुछ प्लेटफॉर्म्स को बैन किया गया क्योंकि वहां अश्लील कंटेंट की भरमार थी। उनका कहना है कि कंटेंट क्रिएटर्स और एक्टर्स दोनों की ज़िम्मेदारी है कि ऐसा कुछ न बनाएं जिससे समाज को गलत मैसेज जाए। फ्लोरा ने बताया कि उन्होंने गंदी बात जैसे शो सिर्फ एक्सपेरिमेंट के तौर पर किया था लेकिन आज कंटेंट की दिशा बदल चुकी है।