India  

सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर वकील मिलिं

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 02:43s - Published
सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर वकील मिलिं

सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर वकील मिलिं

पुणे, महाराष्ट्र: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने IANS से कहा, राहुल गांधी द्वारा विनायक दामोदर सावरकर के बारे में दिए गए एक बयान को लेकर सत्यकी अशोक सावरकर ने शिकायत दर्ज कराई है। सत्यकी अशोक सावरकर का दावा है कि लंदन में दिए एक भाषण के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर पर झूठे आरोप लगाए थे। राहुल गांधी की ओर से दाखिल की गई इस न्यायालय अवमानना याचिका को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है और इस पर अगली सुनवाई 13 अगस्त 2025 को निर्धारित की गई है। #RahulGandhi #Savarkar #ContemptCase #PoliticalControversy #PuneNews


You Might Like