India  

अमेरिका का 25 प्रतिशत टैरिफ भारत के लिए चुनौती से

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 05:26s - Published
अमेरिका का 25 प्रतिशत टैरिफ भारत के लिए चुनौती से

अमेरिका का 25 प्रतिशत टैरिफ भारत के लिए चुनौती से

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। भारत सरकार ने अमेरिका के इस कदम पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि इसका आकलन करने के बाद प्रतिक्रिया दी जाएगी। हालांकि, बिजनेस एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत को इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। फिलहाल भले ही अमेरिका का फैसला भारतीय इकोनॉमी पर विपरीत असर डाल सकता है, लेकिन आने वाले दिनों में इससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और भारतीय उद्योगों के लिए अवसरों की भरमार होगी। #Trump25PctTariff #IndiaTradeTensions #SensexDrop #NiftySlide #MarketRecovery #ExpertCallsNeutral #ResilientIndianMarket #ExportSectorPressure #TradeNegotiationTactics #ShortTermShock


You Might Like