Bhagalpur के बुनकर को ‘बावन बूटी’ हस्तकला के लिए सम्मा

Bhagalpur के बुनकर को ‘बावन बूटी’ हस्तकला के लिए सम्मा
भागलपुर, बिहार: 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम दिवस है। इस बार हैंडलूम दिवस के खास मौके पर बिहार के बुनकर कमलेश को "बावन बूटी" हस्तकला के लिए देश का पहला हैंडलूम नेशनल अवार्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिया जाएगा। बिहार के भागलपुर में बुनकर सेवा केंद्र बरारी के उपनिदेशक राजेश चटर्जी ने "बावन बूटी" हस्तकला के बुनकर को नामित कर भारत सरकार को भेजा था। बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक और "बावन बूटी" कला के बुनकर कमलेश ने बताया कि प्रधानमंत्री जी का वो स्लोगन जिसमें "विरासत भी, विकास भी" का नारा है, उसी कड़ी में "बावन बूटी" जैसी विरासत को बचाने और संवारने के लिए ये पीएम मोदी का प्रयास है। कमलेश ने इस दौरान पीएम मोदी के प्रति आभार जताया। #NationalHandloomDay #BawanButi #KamleshWeaver #BhagalpurHeritage #HandloomAward2025 #PresidentDraupadiMurmu #CraftsmanshipAward #TraditionalWeaving #BiharHandloom #HeritageMeetsDevelopment