Pragya Singh Thakur ने Congress, ATS और राजनीति में वापसी को लेकर दिए

Pragya Singh Thakur ने Congress, ATS और राजनीति में वापसी को लेकर दिए
भोपाल, मध्य प्रदेश: 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में बरी होने के बाद बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने जांच अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे बहुत बड़े-बड़े लोगों के नाम जबरदस्ती बोलने के लिए कहा गया, जो मैंने नहीं लिए। उनके अनुसार मैंने काम नहीं किया इसलिए उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया गया। उन नामों में विशेष तौर पर मोहन भागवत, राम माधव का नाम, पीएम मोदी, सीएम योगी के साथ कई बड़े-बड़े नेताओं का नाम लेने के लिए कहा गया, लेकिन मैंने उनकी बात को नहीं माना इसलिए मुझे प्रताड़ित किया गया। इसके साथ ही परमबीर सिंह पर भी कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अकेले परमबीर सिंह ने ही नहीं बल्कि मुझे सभी ATS अधिकारियों ने प्रताड़ित किया है । #SadhviPragya #MalegaonBlast #NIACourt #ModiYogiName #TortureAllegations #SadhviStatement #PragyaThakur #ATSInvestigation #Malegaon2008 #PoliticalConspiracy