India  

Kangana Ranaut ने PM Modi के बांधे तारीफों के पुल, शेयर किया video

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:57s - Published
Kangana Ranaut ने PM Modi के बांधे तारीफों के पुल, शेयर किया video

Kangana Ranaut ने PM Modi के बांधे तारीफों के पुल, शेयर किया video

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया। इस मौके पर बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम के स्पीच को शानदार बताया। पीएम मोदी के भाषण की तारीफ में कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया,जिसमें वे पीएम मोदी की तारीफ करती दिख रहीं हैं। उन्होंने क्रीमी व्हाइट कलर का ब्यूटीफुल ट्रडिशनल सूट वियर किया हुआ है, इस आउटफिट में उनकी पर्सनालिटी में ब्यूटी के साथ सादगी झलक रही है। खूबसूरत लुक में कंगना तिरंगे को खुशी से लहराते दिखीं। वीडियो में उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी। #IndependenceDay #NarendraModi #KanganaRanaut #RedFort #79thIndependenceDay #PMSpeech #BJP #Bollywood #SocialMedia #Instagram #TraditionalWear #WhiteSuit #IndianFlag #Tiranga #FreedomCelebration #Patriotism #India #NationalAddress #August15 #ViralVideo #CulturalPride #IndependenceWishes


You Might Like