‘साजिश के तहत बदली जा रही डेमोग्राफी’, पीएम मोदी

‘साजिश के तहत बदली जा रही डेमोग्राफी’, पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर तिरंगा फहराया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने मंच से ‘डेमोग्राफी मिशन’ का भी ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि साजिश और षड्यंत्र के तहत डेमोग्राफी को बदला जा रहा है। पीएम मोदी के भाषण के बाद से ही विपक्ष लगातार बयानबाजी कर रहा है। साथ ही पीएम मोदी पर भी आरोप लगा है कि उन्होंने घुसपैठियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। #IndependenceDay2025 #IndiaAt79 #ModiRedFortSpeech #TirangaHoisting #79thIndependenceDay #DemographyMission #PopulationPolicy #PoliticalControversy #OppositionVsModi #IllegalImmigration #BorderSecurity #IndiaPolitics2025 #NationalSecurity #StrongIndia #IndiaFirst #ProudIndian #JaiHind