India  

Varanasi के ISKCON मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:17s - Published
Varanasi के ISKCON मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्

Varanasi के ISKCON मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्

वाराणसी, यूपी: प्राचीन नगरी वाराणसी के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार यह उत्सव तीन दिनों तक मनाया जाएगा जिसके लिए वस्त्र वृंदावन से मंगवाए गए हैं और मंदिर को 51 प्रकार के विभिन्न फूलों से सजाया गया है। 16 और 17 अगस्त को जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण को 251 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा और 51 प्रकार के द्रव्यों से अभिषेक किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान के जन्मोत्सव का लाभ लेने का आग्रह किया है। #KrishnaJanmashtami #ISKCONVaranasi #Janmashtami2025 #KrishnaBhakti


You Might Like