India  

करीना कपूर से लेकर अक्षय कुमार तक, सितारों ने सोश

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:51s - Published
करीना कपूर से लेकर अक्षय कुमार तक, सितारों ने सोश

करीना कपूर से लेकर अक्षय कुमार तक, सितारों ने सोश

79वें स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में उत्साह का माहौल है। वहीं, इसकी लहर बॉलीवुड के गलियारों में देखने को मिल रही है। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने फैंस को खास अंदाज में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में तिरंगे की एक तस्वीर पोस्ट किया। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में तिरंगा झंडा लहराता नजर आ रहा है, और उसमें जय हिंद लिखा हुआ है। एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर-2' के पहले पोस्टर की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें सनी देओल सैन्य वर्दी में देशभक्ति और जोश से भरे दिखे।  #KareenaKapoorKhan #IndependenceDay #AkshayKumar #AnupamKher #VarunDhawan #RakulPreetSingh #IndianFlag #Tiranga #FreedomCelebration #Patriotism #India #NationalAddress #August15 #ViralVideo #CulturalPride #IndependenceWishes


You Might Like