India  

Birthday Special: Sachin Pilgaonkar की inspirational journey, बतौर चाइल्ड एक्टर की थी

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 02:05s - Published
Birthday Special: Sachin Pilgaonkar की inspirational journey, बतौर चाइल्ड एक्टर की थी

Birthday Special: Sachin Pilgaonkar की inspirational journey, बतौर चाइल्ड एक्टर की थी

हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में से एक सचिन पिलगांवकर जो समय के साथ नहीं बदले, सिर्फ उनकी आवाज और हाव-भाव ही नहीं, बल्कि उनका लुक भी बिलकुल वैसा ही है जैसे 40-50 साल पहले था। एक्टर सचिन पिलगांवकर आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। 68 की उम्र में भी वह अभी भी लुक के मामले में युवाओं को टक्कर देते हैं, और उनका टैलेंट, वो तो वक्त के साथ और भी गहरा और दमदार होता गया। 17 अगस्त 1957 को मुंबई के एक कोंकणी परिवार में जन्मे सचिन पिलगांवकर की कहानी बचपन से ही खास रही है, महज चार साल की उम्र में राजा परांजपे की मराठी फिल्म 'हा माझा मार्ग एकला' से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा, और इस बेहतरीन शुरुआत के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने बाल कलाकार के रूप में कई यादगार फिल्में दीं, जैसे 'अजब तुझे सरकार', जिसके लिए उन्हें एक बार फिर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। #SachinPilgaonkar #BollywoodLegend #IndianCinema #MarathiActor #ChildArtist #FilmDirector #TVPersonality #EvergreenActor #NationalAwardWinner #HappyBirthdaySachin #TuTuMainMain #ClassicActor #VeteranStar #HindiCinema #InspiringJourney #IndianTelevision #CinematicIcon #LegendaryActor #ActorDirector #TimelessStar #SachinTurns68 #SachinTheLegend


You Might Like