वैष्णो देवी हादसे में मौत का आंकड़ा पहुंचा 30 के प
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:50s - Published

वैष्णो देवी हादसे में मौत का आंकड़ा पहुंचा 30 के प
जम्मू-कश्मीर: जम्मू में भारी बारिश के चलते कटरा-वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। दरअसल मंगलवार को अर्धकुंवारी में भूस्खलन से करीब 30 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। था। हादसे के तुरंत बाद बचाव दल, एनडीआरएफ, श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। #JammuLandslide #VaishnoDevi #KatraAccident #JammuRain #Landslide2025 #NDRFRescue #ShrineBoard #PrayForJammu #DisasterRelief #BreakingNewsIndia