India  

Aamrapali Dubey ने दिखाया 'बहू'वाला अंदाज, शानदार एक्स्प्र

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:22s - Published
Aamrapali Dubey ने दिखाया 'बहू'वाला अंदाज, शानदार एक्स्प्र

Aamrapali Dubey ने दिखाया 'बहू'वाला अंदाज, शानदार एक्स्प्र

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में आम्रपाली के हावभाव, अंदाज और लुक बेहद कमाल के हैं। वे ब्लू कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं। उन्हें हाथों में लाल चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर एक परफेक्ट बहू का लुक दे रहे हैं। इस बहू वाले लुक के साथ आम्रपाली के एक्सप्रेशन ने वीडियो को दिलचस्प बना दिया। वे 'राते बलमुआ' गाने की लाइन पर बेहद शानदार अंदाज में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। फैंस वीडियो में उनके लुक और अदाओं की जमकर तारीफ कर रहे हैं।


You Might Like