India  

राजस्थान के जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना ज

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 04:09s - Published
राजस्थान के जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना ज

राजस्थान के जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना ज

राजस्थान के जैसलमेर के मेघा गांव में शोधकर्ताओं को मगरमच्छ जैसी एक दुर्लभ प्रजाति का जीवाश्म मिला है। जुरासिक युग की इस प्रजाति को 20 करोड़ साल से भी ज़्यादा पुराना बताया जा रहा है। इस जीवाश्म को 'फाइटोसॉर' कहा जाता है। जो नदियों और जंगलों के किनारे रहती थी। इसकी लंबाई डेढ़ से दो मीटर यानी क़रीब पांच से साढ़े छह फ़ीट के बीच है। इस जीवाश्म की ख़ोज ज़िले के जल विभाग में कार्यरत वरिष्ठ हाइड्रोजियोलॉजिस्ट डॉक्टर नारायणदास इणखिया और उनकी टीम ने की है। अब जीवाश्म के मिलने के बाद गांव वाले यहां म्यूजियम खोलने की मांग कर रहे हैं।  #phytosaurfossil, #phytosaurfossillocation, #meghavillagejaisalmer, #phytosaurfossiljaisalmer, #jaisalmer, #phytosaurfossildinosaur


You Might Like