India  

पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन में दिखा वि

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 05:17s - Published
पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन में दिखा वि

पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन में दिखा वि

पटना में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में विपक्षी एकजुटता का उदाहरण देखने को मिला। यात्रा से पैदल मार्च में बदली इस यात्रा की शुरुआत गांधी मैदान हुई। फिर डाक बंगला चौराहे पर नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया और ये मार्च हाई कोर्ट स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर खत्म हुआ। इस दौरान मंच से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अपना संबोधन दिया।  जबकि एनडीए इस यात्रा पर सवाल खड़े कर रहा है और यात्रा को बेअसर बता रहा है और यात्रा को फेल यात्रा करार दे रहा है। #VoterAdhikarYatra, #BiharSIR, #RahulGandhi, #tejashwiYadav, #VijayKumarSinha, #VoteAdhikarYatra, #Patnarally, #CongressMarch, #PatnaNews, #Patna


You Might Like