एयरपोर्ट पर Aamir Khan बेहद डिफरेंट और क्लासिक लुक में

एयरपोर्ट पर Aamir Khan बेहद डिफरेंट और क्लासिक लुक में
मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई एयरपोर्ट पर हाल ही में नजर आए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, जिन्होंने एक बार फिर अपने यूनिक फैशन सेंस और क्लासिक पर्सनालिटी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आमिर ने इस बार बेहद डिफरेंट और एक्सपेरिमेंटल लुक कैरी किया था – ब्लू प्रिंटेड कुर्ता, व्हाइट धोती-पैंट और ब्लैक लेदर बूट्स। सिर पर ब्लैक कैप और डार्क शेड्स ने उनके पूरे लुक को और भी अट्रैक्टिव बना दिया। उनका यह लुक किसी फिल्म प्रमोशन का हिस्सा नहीं था लेकिन उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वो जहां भी जाते हैं, कैमरे खुद-ब-खुद उनकी ओर खिंचे चले आते हैं। #AamirKhan #MumbaiAirport #BollywoodStyle #AirportLook #FashionIcon #DesiLook #RoyalVibe #BlueKurta #DhotiPants #BlackBoots #CelebrityFashion #Paparazzi #IndianActor #StylishAamir #AamirLook #TraditionalStyle #ActorSpotted #BollywoodBuzz #StarAura #SitaareZameerPar