India  

Priyanka Chaturvedi ने All Party Delegation को लेकर सियासत पर दिया बड़ा बय

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 02:53s - Published
Priyanka Chaturvedi ने All Party Delegation को लेकर सियासत पर दिया बड़ा बय

Priyanka Chaturvedi ने All Party Delegation को लेकर सियासत पर दिया बड़ा बय

दिल्ली: शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ऑल पार्टी डेलिगेशन और विमान लैंडिंग को लेकर कहा कि राजनीति से पहले देश की सुरक्षा मन में है। एक महीना हो गया लेकिन हमले को लेकर कुछ सवाल मन में हैं। जिन 4 आतंकियों ने हमला किया क्या उन्हें वो पकड़ पाए हैं। हम विपक्ष में हैं, हम विदेश में जाकर पाकिस्तान को बेनकाब करने जा रहे हैं। विपक्षी दल के नेता देश का पक्ष रखेंगे। साथ ही सरकार की एक जवाबदेही भी होती है। वहीं भारतीय विमान के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस न खोलने के मामले पर कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है वो इंसानियत भी भूल गया, वो इंसानियत में विश्वास नहीं रखता है। दुनिया को देखना चाहिए ये एक स्टॉर्म है। कुछ सेकेंड की बात थी, इंसानियत की बात थी। डीजीसीए को भी जांच करनी पड़ेगी। #PriyankaChaturvedi #ShivSenaUBT #NationalSecurity #PahalgamAttack #PakistanAirspace #IndiaFirst #OppositionUnity #DGCAInvestigation #PoK #Terrorism


You Might Like