India  

Banke Bihar Corridor परियोजना को मिलेगी नई रफ्तार, नगर निगम की

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:47s - Published
Banke Bihar Corridor परियोजना को मिलेगी नई रफ्तार, नगर निगम की

Banke Bihar Corridor परियोजना को मिलेगी नई रफ्तार, नगर निगम की

मथुरा, यूपी : योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट 'बांके बिहारी कॉरिडोर' को नई रफ्तार देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। वृंदावन में नगर निगम की एक अहम बैठक में बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इस बैठक की अध्यक्षता मेयर विनोद अग्रवाल ने की, जिसमें नगर आयुक्त जग प्रवेश और नगर निगम के सभी पार्षद मौजूद रहे। पार्षदों ने वृंदावन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कॉरिडोर की आवश्यकता पर जोर दिया और बांके बिहारी कॉरिडोर परियोजना को अपनी सहमति प्रदान की। अब इस परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी आने की उम्मीद है। #BankeBiharCorridor #Mathura #Vrindavan #MathuraNagarNigam #YogiAdityanath #CMYogi #UP


You Might Like