तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक के बाद
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:12s - Published

तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक के बाद
बिहार के पटना में महागठबंधन के साथी दलों की लंबी बैठक हुई। इस बैठक में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, चुनाव आयोग, बिहार क्राइम, सीएम फेस को लेकर चर्चा हुई। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर हुई छह घंटे की बैठक में चुनाव को लेकर कई रणनीतियां भी फाइनल हुईं... इस बैठक में शामिल हुए नेताओं ने अंदर हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी। जबकि बीजेपी इस बैठक को बेबुनियादी करार दे रही है। #BiharElections2025, #INDIAblocMeeting, #TejashwiYadav, #MahagathbandhanSeatSharingFormula, #SeatSharingTalks, #RJD, #INDIA #blocCMFace, #RJD, #NDa