Amyra Dastur के attractive look ने लूटा फैंस का दिल

Amyra Dastur के attractive look ने लूटा फैंस का दिल
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और मॉडल अमायरा दस्तूर अपने फैशन सेंस और अट्रैक्टिव फिगर के लिए जानी जाती हैं । वो अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर अपने स्टाइलिश लुक्स को शेयर करती देखी गईं हैं। अभी रिसेंटली अमायरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, तस्वीरों में उन्होंने स्पार्कलिंग सिल्वर ड्रेस कैरी किया हुआ है, जिनमें वो बेहद खूबसूरत दिख रहीं हैं। अमायरा ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2013 में अमायरा ने फिल्म 'इश्क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अमायरा बॉलीवुड में 25 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही वो साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। 2017 में अमायरा ने जैकी चेन की फिल्म 'कुंग फू योगा'में भी काम किया है। #AmyraDastur #attractivelook #Actress #Model #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood