India  

उद्धव ठाकरे के महाविकास अघाड़ी पर ही सवाल, बीजेप

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:26s - Published
उद्धव ठाकरे के महाविकास अघाड़ी पर ही सवाल, बीजेप

उद्धव ठाकरे के महाविकास अघाड़ी पर ही सवाल, बीजेप

शिवसेना उद्धव गुट प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में एमवीए गठबंधन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। उद्धव ने कहा कि अगर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा की तरह सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन में देरी जैसी गलतियां दोबारा हुईं तो महा विकास आघाडी का क्या औचित्य रह जाएगा। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टियों के खुद के जीतने पर केंद्रित ध्यान को अहंकार बताया। अब उद्धव के इस बयान पर महाविकास अघाड़ी के नेता बचते दिख रहे हैं तो बीजेपी इसके लिए राहुल गांधी के नेतृत्व को जिम्मेदार बता रही है। #Uddhavthackeray, #mahavikasaghadi, #MVA #maharashtra, #mumbaimunicipalcorporationelections


You Might Like