India  

मालेगांव ब्लास्ट केस : 17 साल बाद आए फैसले से मायूस

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 04:22s - Published
मालेगांव ब्लास्ट केस : 17 साल बाद आए फैसले से मायूस

मालेगांव ब्लास्ट केस : 17 साल बाद आए फैसले से मायूस

मुंबई, महाराष्ट्र: 2008 के मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में 17 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA की विशेष अदालत ने गुरुवार को फैसला सुनाया। कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया। लेकिन, इस फैसले ने पीड़ित परिवारों को मायूस किया है। स्थानीय लोगों और पीड़ितों ने इसे न्याय नहीं, बल्कि एक बड़ी नाइंसाफी बताया है। #Malegaonblastcase #Malegaonblast2008 # Malegaonaccused #Malegaonblast #clolonelPurohit #PragyaThakur #AccuseFamily #NIA #MalegaonAccuseFamily #Niacourt


You Might Like