ड्राफ्ट रोल पर सिर्फ सियासी शोर, विपक्ष का 0 स्कोर

ड्राफ्ट रोल पर सिर्फ सियासी शोर, विपक्ष का 0 स्कोर
बिहार में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण यानी SIR पर जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है और संसद से सड़क तक चुनाव आयोग को घेरने का एक भी मौका नहीं चूक रहा है। लेकिन हैरानी की बात है कि वोटर ड्राफ्ट रोल जारी होने के 3 दिन बीतने को हैं, और किसी भी विपक्षी दल की ओर से अभी तक एक भी दावा या आपत्ति चुनाव आयोग के पास दर्ज नहीं कराई गई है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में आंकड़े भी जारी किए हैं, जो हैरान करने वाले हैं। RJD, कांग्रेस, CPIML जैसे प्रमुख विपक्षी दलों की ओर से चुनाव आयोग के पास दर्ज कराए गए दावे और आपत्तियों की संख्या शून्य है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 941 मतदाताओं ने अपने दावे और आपत्तियां दर्ज कराई हैं। वहीं दूसरी तरफ, विपक्ष आज भी चुनाव आयोग पर आरोप तो मढ़ रहा है, लेकिन खुद उसके दावों का रिकॉर्ड शून्य है।